
निर्मल गंगा, समृद्ध भारत” विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और संगोष्ठी के माध्यम से छात्रों एवं युवाओं में गंगा, तमसा और घाघरा की स्वच्छता के प्रति जागरूकता
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर जिला गंगा समिति, के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रांगण में “निर्मल गंगा, समृद्ध भारत” विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आमजन को गंगा सहित तमसा, घाघरा, शारदा, यमुना आदि नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
डायट में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 60 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं, संगोष्ठी में नगर पालिका मऊ के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने नगर में चल रहे स्वच्छता अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मऊ नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों के घरों में सूखे और गीले कचरे के पृथक्करण के लिए दो अलग-अलग गार्बेज बॉक्स वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वे अपने घरों में कचरा अलग-अलग रखें और नगर पालिका की कचरा गाड़ियों में सही तरीके से डालें, जिससे मऊ को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को नगर पालिका के कार्यों और जिम्मेदारियों को समझने के लिए भ्रमण का भी आमंत्रण दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. विशाल जायसवाल ने “स्वच्छ गंगा, स्वच्छ समाज” की स्थापना में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पी.के. पाण्डेय निदेशक सामाजिक वानिकी मऊ उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में रवि मोहन कटियार एसडीओ, जावेद आलम प्राचार्य इंचार्ज डायट, डॉ. मनीष कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट, सुधीर कुमार जेआरएफ और डॉ. अश्विनी सिंह ने अपने उद्बोधनों में पर्यावरण संरक्षण, नदी संरक्षण और युवाओं की जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ और समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. हेमंत कुमार यादव, जिला परियोजना अधिकारी, द्वारा किया गया।
More Stories
गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई गहरी नाराजगी
पीओके पर तुरंत हमला करना चाहिए – प्रदीप शर्मा
जिलाधिकारी ने की सीएम युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा