Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेश3 अदद 32 बोर पिस्टल के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

3 अदद 32 बोर पिस्टल के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना प्रेस वार्ता कर बताया कि जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनो में आये दिन मोबाईल की लूट चोरी की घटना की रोक थाम व आगामी त्यौहार धनतेरश, दीपावली, छठ के मद्देनजर देखभाल क्षेत्र चेकिंग सदिग्ध वस्तु व्यक्ति के आने जाने वाली ट्रेनों व सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 नितेश सिंह मय हमराह उ0नि0 संजय कुमार, हे0का0 पवनेश पाण्डेय, हे0का0 सूर्य प्रकाश चौधरी, हे0का0 सूबेदार विश्वकर्मा, हे0का0 राम सिंह, हे0का0 श्रीकांत यादव, हे0का0 रजनीश दुबे, थाना जीआरपी गोरखपुर की जा रही थी मुखबिर खास की सूचना पर आज रेलवे स्टेशन गोरखपुर के प्लेट फार्म न0 5,6 के पूर्वी छोर नेम वोर्ड के पास से 01 शातिर अभियुक्त 1. विनय हेब्बल पुत्र मुर्गेश हेब्बल सा० हाउस न0 57 मेस्तबाड़ा कुर्तीपोन्डा थाना पोन्डा जिला नार्थ गोवा राज्य गोवा को गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से 03 अदद 32 बोर देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 278//24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी गोरखपुर पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments