Sunday, January 25, 2026
HomeNewsbeatनिचलौल–पुरैना मार्ग पर भीषण हादसा, एक की मौत से मचा कोहराम

निचलौल–पुरैना मार्ग पर भीषण हादसा, एक की मौत से मचा कोहराम

आमने-सामने की टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसा, महाराजगंज में युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत निचलौल–पुरैना मार्ग पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पुरैना खंडीचौरा गांव के ताल के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह महाराजगंज सड़क हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की भयावह तस्वीर पेश करता है।
हादसे में मृतक की पहचान दीपांशु शर्मा (22 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र शर्मा, निवासी बैकुंठपुर वार्ड नंबर-4 के रूप में हुई है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार श्याम बचन (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे उच्च केंद्र रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें – रेलिंग और लाइट के बिना चल रहा हाफिजपुर चट्टी पुल, प्रशासन मौन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। आमने-सामने की टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही घुघली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दीपांशु शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महाराजगंज सड़क हादसा के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर घायल, हालत नाजुक

स्थानीय लोगों का कहना है कि निचलौल–पुरैना मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते आए दिन दर्दनाक सड़क हादसा हो रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने सड़क पर स्पीड कंट्रोल, चेतावनी बोर्ड और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments