

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली में गुरुवार को आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह में प्रधानाचार्य श्रीकिशुन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता।शिक्षक आजीवन सामाजिक विकृतियों को दूर करने तथा राष्ट्र की निर्माण में लगा रहता है।उपप्रधानाचार्य मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का संवेदनशील व सजग प्राणी होता है वह निरंतर सामाजिक विकृतियों को दूर करता है।
समारोह में सेवा निवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय,शेषमणि पांडेय,जितेंद्र गुप्त, श्रीनिवास गुप्त का स्वागत करते हुए उनके सेवानिवृत्त के बाद सभी देयों के कागजात सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन डा संजय मिश्रा ने किया।
इस दौरान ओमप्रकाश चंद,अशोक सिंह,गोपाल कृष्ण पांडेय,संजय रंजन,अजीत लाल श्रीवास्तव,अनुराग पांडेय ,अभिषेक पांडेय, अरविंद आर्य, संतोष गुप्ता, गजेंद्र सिंह, राजकुमार चौरसिया, बेचन प्रसाद ,दुर्गेश पांडेय रामाज्ञा शर्मा, अवधेश प्रसाद, विनोद सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब