संभल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नगर पालिका की लापरवाही एक बार फिर मौत का सबब बनी। सोमवार सुबह बारिश के बीच ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल रजनीश कुमार (उम्र लगभग 28 वर्ष) की सड़क पर बने खुले नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गई थीं। इसी दौरान बाइक सवार कांस्टेबल रजनीश कुमार का संतुलन बिगड़ गया और उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर सीधे गहरे खुले नाले में जा गिरी। पानी का बहाव तेज होने से रजनीश कुमार बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौके पर ही डूबकर मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और गोताखोरों की मदद से रजनीश कुमार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी संभल का बयानएसपी संभल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “कांस्टेबल रजनीश कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ जवान थे। बारिश में सड़क पर जलभराव और खुले नाले के कारण यह हादसा हुआ। नगर पालिका की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। नगर पालिका प्रशासन से जवाबदेही तय करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। मृतक सिपाही के परिजनों को विभागीय नियमों के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।”

स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में जलभराव और खुले नाले लंबे समय से मौत को दावत दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन आँख मूंदे बैठा है। लोगों ने मांग की कि जिम्मेदार अफसरों पर सख्त कार्रवाई हो और शहर की नालियों को ढकने का कार्य तत्काल शुरू कराया जाए।