
बैतूल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के निकट आंवला स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने की।
पुलिस के अनुसार मृतक जवान की पहचान सरोज कुमार दास के रूप में हुई है। वह आंवला में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार ओडिशा में निवास करता है। हुई इस घटना के बाद सुबह उनकी पत्नी के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) एस. के. सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस वायुसेना अधिकारियों के साथ मिलकर घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश
एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत के साथ पकड़ा