Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेलखनऊ PGI में बनेगा नया ओपीडी परिसर, मरीजों और तीमारदारों को मिलेगी...

लखनऊ PGI में बनेगा नया ओपीडी परिसर, मरीजों और तीमारदारों को मिलेगी बेहतर सुविधा

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रदेश की राजधानी में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रीमियर मेडिकल संस्थान PGI में नया ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) परिसर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। संस्थान प्रशासन ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करना आरंभ कर दिया है। वर्तमान में PGI के मौजूदा दो ओपीडी मरीजों के बढ़ते बोझ को संभालने में असमर्थ हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/gangs-are-luring-indians-with-the-promise-of-jobs-in-iran-a-stern-warning-from-the-ministry-of-external-affairs/

प्रस्तावित योजना में नए ओपीडी भवन की मंजिल और क्षमता का निर्धारण जल्द किया जाएगा, ताकि आने वाले वर्षों में भी मरीजों को सुविधाजनक सेवाएं मिल सकें। इसके साथ ही संस्थान में दो नए छात्रावासों का निर्माण करने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है, ताकि दूर-दराज से आने वाले छात्रों और स्टाफ को आवास की सुविधा मिल सके। तीमारदारों के लिए रैन बसेरे का निर्माण भी योजना में शामिल है।

साथ ही संस्थान परिसर में दो नए पार्किंग स्थल बनाने की योजना भी बनाई जा रही है, जिससे मरीज और तीमारदार आसानी से वाहन पार्क कर सकें। इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद PGI में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को बेहतर और सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments