इनकम टैक्स चौराहे पर चलती कार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इनकम टैक्स चौराहे पर चलती कार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पटना के सबसे व्यस्ततम और पॉश इलाकों में शुमार इनकम टैक्स चौराहे पर गुरुवार को दिनदहाड़े उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जल उठी। घटना के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक व्यवस्था भी कुछ देर के लिए बाधित हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार जैसे ही आयकर गोलंबर के पास पहुँची, उसमें से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया, लेकिन तब तक आग की लपटें उठने लगी थीं। वाहन में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस भी तत्काल सक्रिय हुई और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

घटना स्थल से कार का मलबा हटाने के बाद यातायात को पुनः सामान्य किया गया। इस बीच, स्थानीय लोगों और राहगीरों में घटना को लेकर भय और उत्सुकता का माहौल देखा गया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर वाहन सुरक्षा और नियमित जांच की अनिवार्यता पर सवाल खड़ा कर दिया है। गनीमत यह रही कि इस भीषण आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यदि समय रहते कार से बाहर नहीं निकला जाता, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।