देवरिया में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार अधेड़ की मौत, बच्चा-बच्ची गंभीर घायल, स्कॉर्पियो चालक फरार
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।जनपद देवरिया के भलुआनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया अजमेर के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें – एक वर्ष जीवन कम हुआ आज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद की। मौके पर पहुंची भलुआनी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला सदर अस्पताल, देवरिया भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों की पहचान मुस्कान (8 वर्ष), पुत्री पप्पू प्रसाद, निवासी बरडीहा लाला तथा विशाल (10 वर्ष), पुत्र राजेश के रूप में की गई है। वहीं मृतक की पहचान अनिल (35 वर्ष), पुत्र सुदामा के रूप में हुई है। बताया गया कि अनिल अपने भतीजे-भतीजी के साथ बाइक से कर्मटार स्थित अपनी बुआ के घर जा रहे थे। दुर्भाग्यवश रास्ते में यह हादसा हो गया और अनिल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया है। भलुआनी थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है, ताकि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
ये भी पढ़ें – इंदौर दूषित पानी मामला: BJP पार्षद का बड़ा खुलासा, ‘तीन साल से कर रहे थे शिकायत, सिस्टम ने नहीं सुनी
इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
