बलिया, (राष्ट्र की परम्परा) रेवती थाना क्षेत्र के भैसहा ग्रामसभा में सोमवार देर रात एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गांव की कच्ची सड़क पर पानी फैलने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब 25 वर्षीय राकेश गोंड अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में सुरेंद्र लोहार के घर के पास सड़क पर फैले पानी के कारण वह असंतुलित होकर गिर पड़ा। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई।
झड़प में पहले पक्ष से 50 वर्षीय गुलाब चंद गोंड, 23 वर्षीय मुकेश गोंड और 16 वर्षीय नीरज गोंड घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष से 60 वर्षीय सुरेंद्र लोहार, 19 वर्षीय नीतिश लोहार और 25 वर्षीय अवधेश को चोटें आईं।
घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रेवती ले जाया गया। जहां सुरेंद्र लोहार की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।
More Stories
देवरिया पुलिस का मिशन शक्ति फेज-5 अभियान जारी
लद्दाख हादसा: चट्टान गिरने से सेना के अधिकारी समेत तीन शहीद, कई घायल
आज भी प्रासंगिक हैं प्रेमचंद के साहित्यिक व सामाजिक विमर्श– कृष्ण कुमार यादव