बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा निवासी समसुद्दीन खान 57 वर्ष पुत्र अब्दुल्लाह खान एवं सैतुल्लाह पुत्र जैनुद्दीन बाइक से गुरुवार को सड़क हादसे में मृत अपने समधी अब्दुल हामिद को मिट्टी देने (दफनाने) बघौचघाट थाना क्षेत्र के बेल्महा बाजार गांव आ रहे थे।अभी वह मेन मार्ग बघौचघाट पथरदेवा मार्ग पर बेल्महा बाजार मोड पर पहुंचे थे। कि दूसरे बाइक सवार ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें समसुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि चालक सैतुल्लाह पुत्र जैनुद्दीन भी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पथरदेवा भिजवाया।जहां हालत गंभीर देख चिकित्सको ने घायलों को देवरिया भेज दिया।जहां चिकित्सको ने समसुद्दीन की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज देवरिया से गोरखपुर रेफर कर दिया। बेल्महा बाजार निवासी अब्दुल हामिद की बुधवार को दो बाईकों के टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई थी।पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम को दफनाने के लिए इनके समधी समसुद्दीन जा रहे थे।जो हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए है।जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
More Stories
पुणे में अमित शाह के दौरे से यातायात प्रतिबंध, कई स्कूलों में अवकाश
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
आपसी दुश्मनी में चचेरे भाई ने चलाई गोली, चार गोली लगने के बाद भी बची जान भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी