
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान 2025 को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक ए०डी०आर० भवन में अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद में नियुक्त समस्त पैरा लीगल वालंटियर्स ने प्रतिभाग किया।बैठक के दौरान श्री त्रिपाठी ने अभियान की रूपरेखा को स्पष्ट करते हुए निर्देशित किया कि सभी पैरा लीगल वालंटियर्स अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मध्यस्थता अभियान को प्रभावशाली ढंग से संचालित करें। उन्होंने वालंटियर्स से कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान की जानकारी देने हेतु पंपलेट चस्पा करें तथा स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएं।बताया गया कि दिनांक 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक चलने वाले इस राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत वैवाहिक विवाद, सड़क दुर्घटना मुआवजा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा संबंधी विवाद, शमनीय आपराधिक प्रकरण, ऋण वसूली, संपत्ति का बंटवारा, बेदखली, भूमि अधिग्रहण सहित अन्य उपयुक्त दीवानी मामलों का समाधान शांतिपूर्वक व त्वरित रूप से कराया जाएगा।इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर्स संजय शाही, मुस्तफा अंसारी, दिनेश यादव, सुधीर यादव, जयप्रकाश प्रजापति, रिंकू शाही समेत अन्य वालंटियर्स उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन