कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में, कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जिला आबकारी विभाग, चकबंदी विभाग एवं अन्य विभागीय योजनाओं से संबंधित बैठक आहूत की गई।
बैठक में आबकारी विभाग से जनपद में शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने संबंधित अद्यतन जानकारी मांगी गई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति के संदर्भ में भी, जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह से जानकारी ली,उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निवेश को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत बार की दुकान खोलने को इच्छुक आवेदनों को मानक अनुरूप निस्तारित किया जाए।
पीएम स्वनिधि योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संदर्भ में, परियोजना निदेशक डूडा वेद प्रकाश यादव को प्राप्त आवेदन के सापेक्ष स्वीकृत आवेदन तथा किश्त के भुगतान की स्थिति जानी गयी, तथा सभी लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आलोक श्रीवास्तव से सभी लंबित मामलों की रिपोर्ट ली गई, तथा कार्य मे अनावश्यक विलम्ब हेतु चकबन्दी अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा गया तथा जिलाधिकारी ने सभी लम्बित मामलों के ससमय निस्तारण हेतु निर्देश दिया।
उद्योग विभाग से जनपद में निवेश की अद्यतन स्थिति जानी गई तथा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार को निर्देश दिया कि, ओडीओपी के तहत जनपद में बनाना फाइबर और केला उत्पाद के कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए, और एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत केला के उत्पादों को जनपद के विभिन्न कार्यालयों में, अवस्थित कैंटीन में सप्लाई करवाए जाने तथा नगर पंचायत कार्यालयों में भी इसके तहत दुकान लगवाये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में विभिन्न उद्योग में निवेश हेतु निवेशकर्ताओं को आमंत्रित किए जाने हेतु भी निर्देश दिए। इस क्रम में विभिन्न एफपीओ को प्रोत्साहित कर जनपद में निवेश करने को इच्छुक व्यक्ति/संस्थान को बुलाकर मीटिंग किए जाने की आवश्यकता उन्होनें बताई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह, परियोजना निदेशक व अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव