मासूम शाह कब्रिस्तान के सामने दुकान में लगी भीषण आग - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मासूम शाह कब्रिस्तान के सामने दुकान में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र / अकोला(राष्ट्र की परम्परा) वह आग इतनी भिषण थी के,आग की लपटे दुकान के बाहर तक निकल रही थी। इस आग से दुकान में रखा हुआ पुष्ठा, पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया। आग किस कारण से लगी है यह पता नहीं चल पाया है। किंतु आग ने पूर्ण रूप से दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की लपटे दुकान के बाहर तक आ रही थी, स्थानीय नागरिकों ने उसे बुझाने का प्रयास किया किन्तु सफलता नही मिली ततपश्चात,दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल विभाग तथा स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रामदासपेठ थाना के थाना प्रभारी मनोज बहुरे अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर कमान संभाले। मौके पर बड़ी संख्या देखने वालों की भीड़ लगी हुई थी।