शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर रविवार रात कस्बे में शार्ट सर्किट से कारोबारी रविंद्र गुप्ता की दुकानों में आग लग गई।आग से लाखों रूपयों का सामान जलकर राख हो गया।अनुमान हैं कि आग से करीब 12 लाख का नुकसान हुआ हैं।कस्बे के कारोबारी रविंद्र गुप्ता की मुख्य मार्केट में सोने चांदी कपड़े व काफी किताबों की दुकानें है। रविवार देर शाम परिजन दुकान बंद कर ऊपर बने मकान चले गए।तभी रात 9 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।आग की जानकारी रात 11 बजे तेज धुआं उठने पर हुई।तेज लपटों के कारण परिजनों की आग बुझाने की हिम्मत नहीं हुई। ट्रैक्टर द्वारा शटर तोड़ा गया। नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था। सूचना पर थाना प्रभारी गौरव त्यागी मौके पर पहुंचे।वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी नें कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रविंद्र गुप्ता ने बताया समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था।आग से दुकान में रखा कपड़ा कॉपी किताब में सहित पूरा फर्नीचर जलकर राख हो गया।सोना -चांदी लॉकर में रखा होने के कारण सुरक्षित बच गया।आग से करीब 12 लाख का रूपयों का नुकसान हुआ है।
शार्ट सर्किट से कारोबारी की दुकानों में भीषण आग करीब लाखो का नुकसान
RELATED ARTICLES
