देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक और क्रांतिकारी विचारधारा के प्रतीक शहीद भगत सिंह की जयंती पर रविवार को देवरिया नगर के न्यू कॉलोनी स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा किसान मोर्चा नगर मण्डल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर शहीद-ए-आजम को नमन किया।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि “भगत सिंह साहस और बलिदान के पर्याय हैं। उन्होंने न सिर्फ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर आज भी हर पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम का संदेश दे रहे हैं।”
https://rkpnewsup.com/chhath-mahaparva-worship-of-sun-god-and-identity-of-indian-culture/
उन्होंने आगे कहा कि “किसान परिवार में जन्मे भगत सिंह मात्र 12 वर्ष की उम्र से आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे और उन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उनका ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा आज भी हर भारतीय के हृदय में जोश भर देता है।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अम्बिकेश पाण्डेय, सूरज पटेल, अरुण मिश्र, प्रभुनाथ पाण्डेय, विजेंद्र चौहान, वीरेंद्र पाठक, गुलाब यादव, सूरज और राजन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।