
सिकंदरपुर/ बलिय(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील अधिवक्ता संघ सिकंदरपुर द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम उप जिला अधिकारी को पत्रक सौपते हुए यह मांग की ,कि गाजियाबाद में वकीलों पर हुई बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, गाजियाबाद के जिला जज की जांच ,हाई कोर्ट के जज की निगरानी में करते हुए दोषी पुलिस जनों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने हेतु शासन से मांग की गई ।वही जज के विरुद्ध जांच किए जाने की मांग की गई आपातकालीन बैठक बुलाकर तहसील अधिवक्ता संघ सिकंदरपुर के अध्यक्षता में यह तय किया गया कि गाजियाबाद में हुआ वकीलों के साथ बर्बरता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।जिसकी हम लोग घोर निंदा करते हैं जिला न्यायालय गाजियाबाद के समर्थन में पूरा उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघ न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर अध्यक्ष- अमरेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, महामंत्री उदय नारायण सिंह ,संयुक्त मंत्री जितेश कुमार वर्मा ,कोषाध्यक्ष मणि शंकर श्रीवास्तव, वह पुस्तकालय मंत्री नवल किशोर पांडे उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी