नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) । सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी. वाई. गवई पर जूता फेंकने का प्रयास किया। नारेबाजी करते हुए आरोपी वकील को सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली रही जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान वकील राकेश किशोर के रूप में हुई है। वह अदालत में सुनवाई के दौरान अचानक खड़ा हुआ और ‘सनातन का अपमान नहीं सहेंगे’ के नारे लगाने लगा। इसके बाद उसने मुख्य न्यायाधीश की ओर जूता फेंकने की कोशिश की, लेकिन तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उसे रोक लिया।
घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। नई दिल्ली जिला पुलिस और सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जब आरोपी को बाहर ले जाया जा रहा था, तब भी वह नारेबाजी करता रहा।
मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. गवई ने पूरी घटना के दौरान शांत और संयमित व्यवहार का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से अदालत की कार्यवाही प्रभावित नहीं होगी।
सूत्रों के अनुसार यह मामला खजुराहो के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति पुनर्स्थापना संबंधी याचिका से जुड़ा हो सकता है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर को खारिज किया था। उस फैसले में अदालत ने कहा था कि याचिका प्रचार हित में दायर की गई है। माना जा रहा है कि इसी निर्णय से नाराज होकर वकील ने यह कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें –जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला 17 अक्टूबर को आयोजित होगा
ये भी पढ़ें –2025 Nobel Prize in Medicine: इम्यून सिस्टम पर शोध के लिए तीन वैज्ञानिकों को मिला सम्मान