April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत नेपाल सीमा के थारू बाहुल्य गांव में लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

मेडिकल कैंप में निशुल्क दवा एवं जांच की रहेगी सुविधा

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा की ओर से 8 फरवरी से जिले में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा l इसको लेकर बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तैयारी बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया l चतुर्थ कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन बहराइच अवध प्रांत की जिलाध्यक्ष डॉ0 सारिका साहू तथा संचालन सचिव विकास मिश्रा ने किया l शहर के गेंद घर मैदान में लगने वाले स्वास्थ्य में मेगा कैंप का 11 फरवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उद्घाटन करेंगे l सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित थारू जनजाति बाहुल्य गांव के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 8 फरवरी से विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है l मिहींपुरवा ब्लॉक क्षेत्र के बर्दिया फकीर पुर आंबा ,सलारपुर ,भगड़िया,पर्गहवा, जोगनिया ,पड़रिया ,करमोहना ,सोहनी बलाई गांव कठौतिया गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा l इसके अलावा नवाबगंज बाबागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंजीत बोझा मिहींपुरवा केवलपुर सहजन जैतापुर ,विशुनापुर,निधिनगर पोखरा ,खैरहनियां तथा 10 फरवरी 2024 को इटहवा,जमदान होलिया ,मजगवां ,छोटियागांव, गुलहरिया,गंगापुर चरदा,रामनगर गुलहरिया ग्राम में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के गेंद घर मैदान में दिनांक 11 फरवरी को विशाल चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा चतुर्थ श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के समन्वयक धर्मेन्द्र व मेगा शिविर के समन्वयक रमेश कुमार ने बताया कि चिकित्सा शिविर में कैंप में मेडिकल कॉलेज लोहिया संस्थान महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच सहित 40 मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंच रहे हैं l यह कैंप में आने वाले मरीज का निशुल्क जांच कर दवाएं दी जाएगी l इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रचार विभाग के अतुल ,विपिन,गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के सहसंयोजक सेवा भारती के अभिषेक ,नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य डॉ0 प्रभात मिश्रा,डॉ0रामेंद्र त्रिपाठी ,डॉ0 अमिताभ,डॉ0 दिव्येश बरनवाल,डॉ0 बृजेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।