देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के दो अलग-अलग इलाकों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पहला मामला थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव के समीप गंडक नदी के किनारे जंगल का है। यहां अवैध रूप से पटाखा बनाने का गोरखधंधा चल रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा। मौके से पटाखा बनाने की सामग्री के साथ-साथ सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की नई किताबें (सत्र 2024-25) कई बोरों में बरामद हुईं। आशंका जताई जा रही है कि इन किताबों का इस्तेमाल पटाखा बनाने में किया जा रहा था।
दूसरी कार्रवाई थाना महुआडीह पुलिस ने बेरमहिया पुल के पास की। यहां चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक पिकअप (UP 57 BT 3194) से 09 बोरी पटाखे बरामद किए और मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि अभियुक्तों, पिकअप वाहन और 09 बोरियों को कब्जे में लेकर थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और ग्रामीणों की सजगता से संभव हो पाई है, जिससे एक बड़े हादसे की आशंका टल गई।