July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनसा देवी मंदिर प्रांगण में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।

गोंडा, बड़गांव। (राष्ट्र की परम्परा)मां मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे के आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हर वर्ष होने वाले श्री शत चंडी महायज्ञ का आयोजन जो कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो सका था जिसका इस वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजन किया गया था। श्री सिद्ध पीठ मां मनसा देवी धर्मार्थ कमेटी द्वारा शुक्रवार को बड़गांव स्थित मां मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व खैरा ग्राम प्रधान विजय यादव, लाले ने बताया कि मुख्यालय के बड़गांव स्थित माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्रि के दौरान विगत कई वर्षों से श्री शत चंडी महायज्ञ, वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला व अयोध्या धाम से आए महाराज द्वारा प्रवचन का आयोजन होता था, जो कि पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते महायज्ञ, पूजा पाठ या फिर किसी भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था। लेकिन इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया गया। मनसा देवी मंदिर में मां की मूर्ति भी स्थापित की गई। व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलश यात्रा में अधिक संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विजय यादव की जानकारी देने के मुताबिक भंडारे में लगभग दस हजार से ऊपर की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। विजय यादव लाले (अध्यक्ष), रवि शंकर यादव (कोषाध्यक्ष), मुकेश यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, अमन गुप्ता, संजय सिंह व सोनू गुप्ता सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसी क्रम में आवास विकास दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आवास विकास कालोनी में मां भगवती के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवपूजन चौरसिया व आवास विकास कालोनी प्रथम के सभासद व कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा मां दुर्गा की आरती करने व भोग लगाने के पश्चात शाम सात बजे के करीब भंडारे का शुभारंभ किया गया। आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई। सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। लगभग देर रात तक भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा। अध्यक्ष शिव पूजन की जानकारी देने के मुताबिक लगभग ढाई हजार श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान डॉ. उमंग श्रीवास्तव, अतुल कुमार पांडे, अजय कुमार अग्रवाल, संजय माहेश्वरी, जतिन श्रीवास्तव, नरेश डागा, व अर्पित डागा सहित कार्यक्रम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।