लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने बीच सड़क पर खुद को जज बना लिया। यह घटना मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने पहले एक युवक को सड़क पर रोका और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद उसने युवक से ₹20,000 की मांग की और मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया।

जब आसपास मौजूद राहगीरों ने महिला से कहा कि वह पुलिस को बुलाए, तो महिला ने साफ इनकार कर दिया और बोली – “मैं पुलिस को नहीं बुलाऊंगी।”

मामले की शुरुआत एक मोटरसाइकिल और कार के एक्सीडेंट से हुई थी। लेकिन सड़क पर हंगामा करने के बाद महिला ने अपनी मनमानी करते हुए खुद ही फैसले सुनाने शुरू कर दिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लखनऊ में पहले “थप्पड़बाज महिला” का मामला सुर्खियों में रहा था, लेकिन अब यह नया मामला लोगों को हैरान कर रहा है।

फिलहाल पुलिस की ओर से इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।