
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को ग्राम बड़का गांव में रुद्र महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस दिव्य अवसर पर यज्ञाचार्य शत्रुघ्न दास संन्यासी ने बताया की यज्ञ और तपस्या का ही यह फल हैं कि हम सभी भारत की जनता सुखी जीवन जीते हुए सभी विकारों से दूर होते जा रहे हैं।जी रही हैं, यह सभी भगवान का आशीर्वाद का फल हैं।उन्होंने बताया की भगवान अनन्त व अविनाशी हैं उनकी कृपा हम सभी भक्तों पर हैं, वह किसको किस रूप में दर्शन देंगे ये वही जाने। आज हम सभी भक्तगण प्रभु भोलेनाथ को खुश करने के लिए शिव मंदिर गेनुवां बड़का गांव से, भक्तों के साथ कलश लेकर सरयू तट बरहज पहुंचे जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर कर पुनः गेनूवां बड़का गांव शिव मंदिर सभी भक्तगण पहुंचे और यज्ञशाला में कलश को स्थापित किये। और आज से ही रुद्र महायज्ञ आस्था के साथ प्रारम्भ हुआ।
कलश यात्रा के दौरान पूरा वातावरण हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।
इस दिव्य अवसर पर राजेश यादव, सुदामा, ग्रामवासी हरेन्द्र पाठक, बालेंदु पाठक, शैलेंद्र गुप्ता, दिवाकर पाठक, प्रदीप, पिंटू, अवधेश, भरथ, बलभद्र, ओट पाठक, कस्तूरी पाठक,रुद्र महायज्ञ के लिए सरयू की पवित्र जलधारा से कलश भरा गया।इस दौरान यज्ञाचार्य शत्रुघ्न महाराज, यज्ञाचार्य अंबेश दास, सोनू उर्फ शाका, गीता देवी,ग्राम प्रधान नव्वे लाल गुप्ता, पंकज, रामसमुझ, सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!