भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) शासन के निर्देशानुसार गुरुवार 14 अगस्त को विकास खण्ड कार्यालय बनकटा प्रांगण से खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने हरि झंडी दिखाकर भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी उपेन्द्र पाण्डेय सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को नमन और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से निकली इस यात्रा में मोटरसाइकिल सवारों और कतारबद्ध वाहनों के साथ देशभक्ति के नारों की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारों के बीच यात्रा विकास खण्ड परिसर से रवाना होकर दास नारहिया, इंगुरी, रामपुर बुजुर्ग, पचरुखिया, बनकटिया दुबे, जंजीरहा, प्रताप छापर होते हुए सोहनपुर चौराहे पर पहुंची। यहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
यात्रा के दौरान नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया। कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने यात्रा का स्वागत किया। स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों, राष्ट्रभक्ति पोस्टरों और बैनरों से सुसज्जित इस यात्रा ने माहौल को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर ब्लाक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता और एडीओ उपेन्द्र पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, जो त्याग, एकता और बलिदान की प्रेरणा देता है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यभाव और जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं।
इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा ब्लाक क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का सशक्त संदेश छोड़ गई।
More Stories
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”