
भाट पार रानी/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा )
समाजसेवी एवं भाजपा नेता रत्नाकर मिश्र के नेतृत्व में भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों से अधिक की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया लिया जिनमें भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं यह तिरंगा यात्रा चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते दें हनुमान मंदिर घाटी से तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग अपने अपने दोपहिया, एवं चार पहिया वाहन से पहुंचने लगे थे। जो कि भारत माता की जय सहित देश के तमाम महापुरुषों के जयकारे के साथ चारों तरफ गणतंत्र दिवस की बज रही धुन के बीच थी। सुबह 11 बजे के करीब यह एक बड़ा तिरंगा यात्रा एकला आम चौराहा, चकोर फकीर, खिरिया, रामपुर खोरी–बारी, बलुआ अफगान मुलायम चौराहा, सिंहपुर , झरना कुटी, मोतीपुर टिकैत होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा।जो सभा मे तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए कैप्टन रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी शहीदों को याद करने का दिवस है जो उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिवस है। आज के दिन तिरंगा यात्रा निकालकर हम लोगों ने भारत के वीर सपूतों को नमन कर याद करते हुए उन्हें हम बार बार नमन करते हुए संकल्प लेते हैं कि हम उनके बताए रास्ते का अनुकरण करेंगे। तथा देश की सेवा में खुद को समर्पित कर देंगे।यही हमारी देश के उन बीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजली है।इस दौरान कैप्टन रत्नाकर मिश्रा, तारकेश्वर तिवारी सौरभ तिवारी, रमेश यादव, रिंकू बाबा, गणेश भारती, ब्रजेश शर्मा श्याम बदन तिवारी, विद्यासागर मद्धेशिया, अजय तिवारीराहुल यादव मंगल पांडेदिवांशु मिश्रापुष्कर मिश्राअभिनव शुभम अनुराग आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज
होली के दृष्टिगत मिठाईयां व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध की गई छापेमारी
चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित