February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराधियों पर शिकंजा कसने की पुलिस अधीक्षक की मुहिम जारी, चोरी की घटना का पर्दाफाश दो अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में श्रीरामपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया।पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल और नकदी बरामद कर लिया है।
26 दिसंबर 2024 को श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के भोपतपुरा निवासी इंदा देवी ने अपने घर में हुए चोरी की शिकायत दर्ज कराई। चोरी की यह घटना न केवल आर्थिक नुकसान का कारण बनी, बल्कि उनके परिवार के लिए मानसिक आघात भी साबित हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इसे शीघ्र हल करने के निर्देश दिए।
श्रीरामपुर थाने पर मु.अ.सं. 298/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत मामला दर्ज किया गया, और जांच की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर को सौंपी गई।
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता से जांच शुरू की। मुखबिरों की सहायता और तकनीकी संसाधनों के उपयोग से पुलिस को एक संदिग्ध का सुराग मिला।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर छठ घाट भोपतपुरा के पास से दिलीप कुमार पुत्र जोगिंद्र प्रसाद निवासी नौतन थाना बरियारपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दिलीप ने खुलासा किया कि उसने यह चोरी वादिनी की बहू के साथ मिलकर की थी।
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी हुए पीली धातु की 03 अंगूठियां, 02 जोड़ी झुमके,01 मंगलसूत्र और सफ़ेद धातु की 05 जोड़ी बिछिया समेत ₹80,000 नकद बरामद किया।
चोरी की इस घटना को सुलझाने में श्रीरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलराम सिंह, हेड कांस्टेबल शहनवाज अली, धीरेन्द्र राय, मनीष राय, कैलाश पटेल, मुकेश यादव और कांस्टेबल अमृतेश सिंह शामिल रहे।