July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कम्पनी बाग स्थित शिव मंदिर से भव्य साईं पालकी निकाली गयी

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
सांई कृपा संस्थान के तत्वावधान में कम्पनी बाग स्थित, शिव मंदिर से भव्य साईं पालकी निकाली गयी। बाराबांकी से पधारे सांई सेवक एवं प्रख्यात संगीतमयी सांई कथावाचक उमाशंकर महराज के मार्गदर्शन में, पालकी गांधीनगर मुख्यमार्ग से होते गौरीदत्त धर्मशाला पहुंची। रास्ते में सांईबाबा के गीतों पर नाचते झूमते भक्तों की श्रद्धा परवान चढ़ रही थी।
मनमोहक तरीके से सजी पालकी सजे हुये अश्व, यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। इसमें महिलाओं, पुरूषों, व्यापारियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के वालेण्टियर्स शामिल हुये। सांई कृपा संस्थान के संयोजक संतकुमार नन्द ने कहा, कड़ाके की ठंड को देखते हुये सांई कथा को एक दिवस तक सीमित कर दिया गया है। उन्होने पालकी यात्रा को भव्य रूप देने और इसमें शामिल होकर सर्वधर्म समभाव को प्रोत्साहित करने वाले सभी भक्तों को, धन्यवाद दिया और उनके प्रति आभार जताया।
पालकी यात्रा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, डा. प्रकाश, रमेश श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, रेखा चित्रगुप्त, राजन गुप्ता, अंकुर वार्मा, मनोज श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, अरूण कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, गौरी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, भूपेन्द्र कुमार, संतोष सिंह, चित्रांश श्रीवास्तव, किरन माया श्रीवास्तव, हेमन्त कुमार, राजा बाबू, कृष्णमुरारी आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।