
डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर दिये संपूर्ण व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 22 फरवरी को महराजगंज आयेंगी। उनके कार्यक्रम को लेकर नवीन मण्डी धनेवा-धनेई में भव्य पाण्डाल बनकर तैयार हो गया है। जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कार्यस्थल का निरीक्षण कर मुख्य हैंगर, प्रदर्शनी क्षेत्र, पार्किंग, वीआईपी प्रवेश, रूट प्लान आदि के लिये जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने समय से सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये। हालांकि भव्य पाण्डाल बनकर तैयार हो गया है। दर्शन दीर्घा समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने पीडब्लूडी निरीक्षण भवन का निरीक्षण करने के उपरांत 22 व 23 फरवरी को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिये। केन्द्रीय वित्त मंत्री 22 फरवरी को महराजगंज आयेंगी और 23 फरवरी को नवीन मण्डी धनेवा धनेई में सभा को सम्बोधित करेंगी। कार्यस्थल पर केन्द्रीय वित्त मंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डेमो चेक वितरित करेंगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम पंकज कुमार, एलडीएम अमरेश मौर्या, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बुधवार को निचलौल रोड पर धनेवा- धनेई स्थित पीडब्लूडी निरीक्षण भवन के आसपास सफाई कर्मचारी सफाई अभियान में जुट रहे है। सफाई कर्मी महराजगंज से धनेवा- धनेई तक सड़क के दोनों पटरियों पर सफाई कार्य में लगे रहें।
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत