
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।मित्र राष्ट्र नेपाल मे तीज पर्व की शुरूआत हो चुकी है,इसी क्रम मे
नेपाल के बाँके जिला के नेपालगंज में गुल्मेली समाज सेवा समिति बांके के द्वारा हरितालिका तीज मिलन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आयोजित कार्यक्रम में नेपाली संस्कृति पर आधारित पारम्परिक वेशभूषा व आभूषणों में सजी बाल बालिकाओं व महिलाओं ने नेपाली लोकगीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दी।
रविवार को नेपालगंज में हरितालिका तीज मिलन तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वक्त्ताओ ने कहा कि पर्व,मेले और उत्सव हमारी सम्रद्ध संस्कृति का परिचायक हैं।
यह समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।
आपको बताते चलेकि हरितालिका तीज का नेपाली समाज की महिलाओं में विशेष महत्व है। हफ्ते भर पहले ही जगह-जगह महिलाओ को भोज दिया जाता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
मान्यता है कि पर्वतराज हिमालय की पुत्री पार्वती जी ने इस व्रत को धारण किया था।सुहागन महिलाओ द्वारा परंपरागत रूप से इस से 24घन्टे का कठिन व्रत आज भी धारण किया जाता है।
तीज मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजक द्वारा अतिथियों का सम्मान शाल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पूर्ण लाल चुके , ओम शान्ती संस्था की ओर से ब्रम्ह कुमारी दुर्गा देवी,समाजसेवी शेर सिंह कसौधन सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव