October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

योगीराज अनंत महाप्रभु की जयंती पर होगा भव्य आयोजन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l योगिराज अनन्त महा प्रभु की जयंती का तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन सोमवार से श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा। प्रतिवर्ष की भातिं इस वर्ष भी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें भारतवर्ष के कथा मनीषी विद्वान एवं संत महात्माओं का आगमन हो रहा है।

कथा में बिहार से विद्याभूषण, देवरिया से सिरजम, आजमगढ़ से हरि ओम शरण महाराज, सुरेश मिश्रा, अंगद प्रसाद द्विवेदी वाराणसी से, गणेश मिश्र, बड़हलगंज से विजयलक्ष्मी शुक्ल, बाबा राघव दास पीजी कॉलेज देवरिया के प्राचार्य प्रोफेसर शरद चंद्र मिश्रा एवं बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर व बिहार के अनेक कथावाचकों का आगमन हो रहा है।

इस आशय की जानकारी आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अनंत महाप्रभु जयंती 16, 17 और 18 सितंबर को हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी।