Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorizedबकरी चराने के विवाद ने ली हिंसक रूप, महिलाओं व मासूम पर...

बकरी चराने के विवाद ने ली हिंसक रूप, महिलाओं व मासूम पर टूटी लाठियां – वीडियो हुआ वायरल

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा डोरीपुर में रविवार को एक मामूली बकरी चराने के विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें तीन महिलाएं और एक 10 वर्षीय मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें –बढ़ी सर्दी: तापमान लुढ़का, सुबह-शाम कोहरा और ठंडी हवाओं का असर तेज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेमशिला पत्नी राजेंद्र शर्मा की बकरी विपक्षी के दरवाजे पर चली गई थी। जब उनकी बेटी बकरी को लेने पहुंची तो विपक्षी पक्ष के लोगों ने अचानक हमला कर दिया और सिर पर लाठी से वार कर दिया। शोर सुनकर दूसरी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया।

ये भी पढ़ें –सरकारी बैंकों की भूमिका और जनता का भरोसा — क्या खतरे में है?

पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी पक्ष के करीब छह से सात लोगों ने गाली-गलौज करते हुए हमला किया। घटना में घायल सभी लोगों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल भेजा गया। वहीं, वायरल वीडियो में मारपीट का पूरा दृश्य साफ-साफ देखा जा सकता है, जिसमें महिलाओं और बच्चे को पीटते हुए लोग नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें –ज्ञान का दीपक जलाना है बाल विवाह मिटाना है

सूचना मिलते ही कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments