पांच माह की गर्भवती होने पर खुला राज — आरोपी गिरफ्तार

अटरिया/सीतापुर (राष्ट्र की परम्परा)अटरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गोधना गांव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब्बूशान पुत्र गुलजार ने उसे शादी का वादा कर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए, जिसके चलते वह पांच माह की गर्भवती हो गई।
जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया। निराश होकर युवती ने अटरिया पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को अटरिया क्षेत्र की टिकौली रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकांत शुक्ला ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 87, 69, 89 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।


