Friday, October 31, 2025
HomeNewsbeatआधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार...

आधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार एक की मौत

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया थाना बनकटा निवासी पिता पुत्र जो सोमवार 01 सितम्बर 025 को आधार कार्ड बनवाने जा रहे कि अचानक ही एक हृदय विदारक सड़क हादसा के शिकार हो गए। वहीं जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक पिता को अपने ही बेटे को अपनी ही आंखों के सामने घटना स्थल पर ही दुखद मृत्यु से गहरा आघात लगा है । बताया जा रहा है कि पिता अपने पुत्र को साथ लेकर आधार कार्ड बनवाने हेतु क्षेत्र के सोहनपुर स्थित बीआर सी केंद्र पर जा रहे थे। जो कि रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुँचाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments