Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedपोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर आज राज्यपाल से मिलेगा आजसू छात्र संघ...

पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर आज राज्यपाल से मिलेगा आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमण्डल

रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) झारखंड में लंबित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान की मांग तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात करेगा और उन्हें छात्रों की समस्याओं से जुड़ा एक अहम ज्ञापन सौंपेगा। इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात को राज्य के हजारों छात्रों की उम्मीदों से जोड़कर देखा जा रहा है, जो बीते लंबे समय से अपनी छात्रवृत्ति की बाट जोह रहे हैं।

ये भी पढ़ें –विनोद दुआ की विरासत: सवाल पूछती कलम का इतिहास

गौरतलब है कि पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान में हो रही देरी के विरोध में आजसू छात्र संघ ने हाल ही में ‘शिक्षा के लिए भिक्षा : जनाक्रोश मार्च’ का आयोजन किया था। इस दौरान राजभवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया, लेकिन राज्यपाल के राज्य से बाहर होने के कारण उस समय ज्ञापन नहीं सौंपा जा सका था। अब राजभवन प्रशासन द्वारा आज मिलने का समय दिए जाने के बाद छात्र नेताओं को अपनी बात सीधे राज्यपाल के समक्ष रखने का अवसर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें –“तेज़ रफ्तार का कहर, धीमी होती ज़िंदगी – भारत में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का खामोश सच”

आजसू छात्र संघ का आरोप है कि राज्य सरकार एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर नहीं होने से इन वर्गों के कई विद्यार्थी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कई छात्रों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है और कॉलेज की फीस, हॉस्टल शुल्क जैसी आवश्यक जरूरतें अधूरी रह जा रही हैं।

ये भी पढ़ें –राजनीतिक बयानबाज़ी के शोर में दबती आम जनता की ज़रूरतें — ज़मीन पर उतरे बिना अधूरा रह गया विकास

छात्र संघ ने स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द ही सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है। आज की बैठक को छात्रहित में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments