Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेश25 हजार का इनामिया अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, कोपागंज पुलिस की...

25 हजार का इनामिया अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, कोपागंज पुलिस की बड़ी सफलता

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश पर वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कोपागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अनिल यादव पुत्र मिठ्ठू यादव निवासी तिवारी के मिल्की, थाना बैरिया, जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी अभियान अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार एवं क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र नाथ राय, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अभय राज यादव, कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव तथा कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा शामिल रहे।

पुलिस टीम ने आरोपी को इंदारा रेलवे स्टेशन रोड के पास सड़क किनारे से सुबह लगभग 10:52 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया।

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना दोहरीघाट में मु.अ.सं. 111/2025 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments