सांकेतिक फ़ोटो

पालघर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पालघर जिले के वसई इलाके में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लंबे समय से बीमार चल रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या के इरादे से अपनी कलाई काट ली।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, दंपति काफी समय से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। प्रारंभिक आशंका है कि बीमारी और उससे जुड़ी मानसिक व शारीरिक पीड़ा ने ही बुजुर्ग को यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम जब दंपति का बेटा घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। बार-बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देख वह सन्न रह गया। उसकी मां खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी, जबकि पिता घायल हालत में मिले।

बताया गया कि बुजुर्ग ने रसोई से चाकू उठाकर पत्नी पर वार किया और फिर उसी चाकू से अपनी कलाई काट ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर है और आगे की जांच उनकी स्थिति के स्थिर होने पर की जाएगी।

यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए दर्दनाक और विचलित करने वाली है। बीमारी और मानसिक तनाव किस हद तक इंसान को मजबूर कर सकता है, इसका यह भयावह उदाहरण है।