मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव के पास हलवाई का काम कर घर वापस लौट रहे साइकिल सवार को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दिया। जिसमें हलवाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साइकिल पर पीछे बैठे चंदन राजभर 25 वर्ष बाल बाल बच गया। बताया जाता है कि देवेंद्र गिरी पुत्र स्वर्गीय रामसरीख 50 वर्ष निवासी कुसाडीह थाना हलधरपुर हलवाई का काम करता है । शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के कुड़वाडीह ग्राम पंचायत में खाना बनाने के लिए साइकिल से गया हुआ था । शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि लगभग 12:00 बजे अपनी साइकिल लेकर घर के लिए निकला था । जैसे ही तरवाडीह के पास पहुंचे थे कि एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें साइकिल सवार हलवाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी बाल बाल बचे चंदन राजभर ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के पुत्र विदेश में रहते हैं। सूचना मिलते ही वह वहां से घर के लिए रवाना हो गए हैं। मृतक की पत्नी चंद्रावती देवी का रोते-रोते बुरा हाल है।
More Stories
रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान