लखनऊ/पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क): समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 और 20 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य प्रभावित लोगों की स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करना, उनकी समस्याएँ सुनना और राहत कार्यों की वास्तविकता को समझना है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे,धर्मेंद्र यादव,महबूब अली,आनंद भदौरिया,कुलदीप सिंह भुल्लर,सोहनलाल,विक्रम यादव,तेजेंद्र सिंह,प्रतिंदर सिंह,बलबीर सिंह,अमर सिंह,गुरदेव सिंह,अमरजीत सिंह ये सभी सदस्य प्रतिनिधिमंडल प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं जैसे भोजन, पेयजल, मेडिकल सुविधाएँ और आवास की स्थिति का जायजा लेगा। साथ ही, बचाव एवं राहत प्रयासों की समीक्षा करेगा और यदि कोई कमी सामने आती है तो उसे उजागर करेगा।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/tanatan-restaurants-bar-was-operating-without-a-license-five-people-including-the-manager-arrested/
सपा नेताओं का कहना है कि इस दौरे का उद्देश्य केवल हालात समझना ही नहीं, बल्कि प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और राहत एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना भी है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से राहत कार्यों को और गति देने पर भी जोर दिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि सपा हमेशा संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी रहती है और यह दौरा उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। EDIT INTO SEO FRIENDYL