
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलपुर बीएसएनएल एक्सचेंज पर ठेकेदार की हुई छत से नीचे फेंक कर हुई हत्या।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलपुर बीएसएनएल एक्सचेंज के छत से, ग्राम सभा मंगलपुर टोला जगदीशपुर उतरीं निवासी रामकेवल निषाद पुत्र स्व रामदेव उम्र 52 वर्ष की निचे फेक कर हुई है हत्या।
घटना मध्य रात्रि के 1.00 बजे के आसपास की है मृतक रामकेवल बेंगलुरु में करते हैं पेंट पालिस की ठेकेदारी।
3 मई को बेंगलुरु से आये थे घर पट्टीदारी में भाई के घर में थी शादी घर पर न रह कर बीएसएनएल एक्सचेंज में रहते थे। मृतक रामकेवल
आये दिन मंगलपुर बीएसएनएल एक्सचेंज में देर रात तक चलती रहती है दारू मीट की पार्टी, एक्सचेंज बना अय्याशी का अड्डा।
कैसे हुई हत्या किसने और किस कारण कि गई होगी हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से राज खुलेगा ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 17 मई को बेंगलुरु जाने के लिए हुई थी पलाइट की टिकट किस कारण नहीं गये बेंगलुरु, जांच का विषय हैं।
आखिर मृतक रामकेवल को क्यों नहीं ले जाया गया हॉस्पिटल हत्या के बाद घर वालों को दी गई सूचना न इलाज की व्यवस्था न ही पुलिस को दी गई सूचना आखिर इस हत्या में क्या राज है।
गस्त से वापस जा रही सरहरी पुलिस ने कुछ लोगों को इकट्ठा देख कर जब पुछा क्या है तब पुलिस को पता चला कि हत्या हुई है, तब सरहरी पुलिस ने अपने आला अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया।
सरहरी चौकी प्रभारी के मौजूदगी में मौके पर पहुंचे गुलरिहा एसएचओ व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
More Stories
मामूली विवाद में मारपीट, चाकू से वार कर किया घायल
ट्रेलर पेड़ से टकराई चालक हुआ घायल
आकाशीय बिजली गिरने से मृतक युवक के परिजनों से मिले विधायक बढ़ाया ढाढस