
नागरिकों ने चौक नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी से किया जांच की मांग
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त चौक नगर पंचायत में सोमवार को हुई पहली बारिश ने नगर पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली का पोल खोल दिए हैं।सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बारिश के बाद कस्बे की सभी सड़कें जलमग्न हो गईं। नालियों में गंदा पानी भर गया है। जिससे आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। प्राप्त समाचार के अनुसार चौक नगर पंचायत के कटैया, धर्मपुर,केवला पुर सहित कई वार्डों में नाली की सफाई व जल निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से न होने से सोमवार को हुई पहली बारिश ने नगर पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली का पोल खोल दिए हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बारिश के बाद कस्बे की सभी सड़कें जलमग्न हो गईं। नालियों में गंदा पानी भर गया है।पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से नालियों का पानी एक जगह जमा हो रहा है। इससे गंदे पानी और बारिश के पानी की निकासी बाधित हो रही है। ऐसे में स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत बोर्ड के खिलाफ विरोध जताया है। चौक नगर पंचायत के नागरिकों का कहना है कि सरकार सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च करती है। फिर भी जल निकासी की समस्या बनी हुई है। वार्ड वासियों ने इस स्थिति के लिए नगर पंचायत की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार माना है तथा उसके कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही नागरिकों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग किया है।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न