जायरीनों की पलटी गाड़ी,एक की मौत,छह घायल - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जायरीनों की पलटी गाड़ी,एक की मौत,छह घायल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा ) जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत दरगाह से जियारत कर वापस घर जा रहे जायरीनों की गाड़ी पलटने से एक की मौत तथा छह अन्य सवार घायल हो गये है। घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जिनकी स्थित सामान्य है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज बस्ती निवासी शाहनवाज पुत्र मोहिनुद्दीन,अरवाज पुत्र अल्ताफ,अशरफ पुत्र बुधई,जुनैद पुत्र मुक़दीर,आरिफ पुत्र बहरैची,आवेश पुत्र क्रीम,जीशान पुत्र गुलाम रविवार की रात दरगाह से जियारत कर अपनी गाड़ी यू पी 32 एल वाई 4468 से वापस गृह जनपद बस्ती जा रहे थे।रात दस बजे के करीब गोण्डा बहराइच मार्ग स्थित खुटेहना चौकी अंतर्गत बनकटा के पास ड्राइबर को झपकी आ जाने से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्डे मे गिर गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार में सवार सभी घायल जायरीनों कों उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा।थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि इलाज के दौरान आरिफ पुत्र बहरैची की मृत्यु हो गयी,शेष छह जायरीनों का ईलाज चल रहा है जिनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।