
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन खलीलाबाद से गुजर रही जालंधर एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग से चिनगारी निकलने लगीl फिर धुंए उठने से यात्रियों में चीख पुकार मच गईl लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और इधर-उधर भागने लगेl
इस बीच रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत किया और ब्रेक को ठीक कर ट्रेन को 45 मिनट के विलंब se अगले गंतव्य के लिए रवाना कियाl
रलवे सूत्रों का कहना है कि गर्मियों में ट्रेन के ब्रेक कभी कभी पहिये से चिपक जाते हैंl जिससे ऐसी घटनाएं हो जाती हैंl