तीसरे लीग मैच में सपहीं ने गुरवलिया को हराया - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीसरे लीग मैच में सपहीं ने गुरवलिया को हराया

राजापाकड़। कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)शुक्रवार को तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी में लगने चार दिवसीय दिवाली मेला के निमित्त आयोजित दीवाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में सपहीं की टीम ने गुरवलिया को तीन विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। टास जीत कर सपही की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुरवलिया की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 61 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सपहीं की टीम ने 11 वें ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर मैच जीत लिया। नीतिन मैन आफ दी मैच चुने गए। वरुण सिंह व कुंदन सिंह ने अंपायरिंग, राजन सिंह व मिथिलेश गिरी ने कमेंट्री की। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, सिन्नू सिंह, अनुज सिंह, सागर सिंह, आदि मौजूद रहे।