Friday, January 16, 2026
Homeकविताआदित्य कटोरा तेरा अब खाली है

आदित्य कटोरा तेरा अब खाली है

माथे का सिन्दूर मिटा कर जश्न
मनाना दुश्मन का जश्नी नारा है,
ऑपरेशन सिन्दूर में आँखे फूटी,
टाँगे टूटी, बही लहू की धारा है।

मची तबाही पूरे पाकिस्तान में,
तब आकाओं की सुधि आई है,
पर साथ नहीं देने वाला कोई है,
बर्बादी की नौबत जो बन आई है।

ब्रह्मोस, पृथ्वी, अग्नि, धनुष और
प्रहार ये पाँच कहर जब ढाते हैं,
लड़ाकू सुखोई, एमआइ, मिराज
मिग, तेजस, राफेल भी गरजते हैं।

हैलीकॉप्टर ध्रुव, चेतक, चीता,
एमआई, एचएएल लाइट कॉम्बैट
एचएएल रुद्र, आवीक्षी सर्चर,
हेरोन भारतीय जखीरे में शामिल हैं।

प्रशिक्षक हॉक, एमके 132,
एचजेटी-16 किरण, पिलैटस
सी-7, एस 400 भी शामिल हैं,
यह सारे नाकों धूल चटाते हैं।

अमृत काल योग शुभ भारत का,
कालसर्प योग अशगुन पाक का,
सदियों के पापों की गठरी फटी,
सावधानी हटी और दुर्घटना घटी।

आदित्य कटोरा तेरा अब खाली है
और आगे भी खाली ही रह जाएगा,
अब तेरे और कई टुकड़े हो जायेंगे,
पापी बंदे ख़ुद ही लड़कर मर जाएँगे।

डा० कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments