
गोरखपुर से बिहार ले जाई जा रही 42 ग़ाय तीन गाड़ियों से बरामद
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर थाना अंतर्गत मझौली राज चौकी से आगे मठिया ईंट भट्ठा के पास तीन ट्रक जाता देख रात्रि भ्रमण के दौरान सब इंस्पेक्टर निरंजन यादव , का विजय मौर्य आदि ने ट्रक को रुकने को कहा तभी ट्रक चालकों ने ट्रक की गति बढ़ा दी लेकिन आगे रोड निर्माण कार्य के कारण इनको गाड़ी रोकना पड़ा जिसके पश्चात पुलिस ने ट्रकों की तलाशी लेना शुरू किया तो ट्रकों में गाय लदी पाया गया इस संदर्भ में ट्रक चालकों से पूछ ताछ किया तो उन्होंने गायों को बिहार के एक गौशाला तक पहुंचाने की बात कही और कागजात भी दिखाया लेकिन पुलिस जांच में कागजात में गड़बड़ी पाई गई जिसपर सभी ट्रकों को सलेमपुर कोतवाली लाकर सभी ट्रक में उपस्थित लोगो से पूछ ताछ की जाने लगी तो इन्होंने बताया कि उन्होंने गायो को गोरखपुर के छपिया के एक डेरी फार्म से लोड करने और बिहार के छपरा जिला ले जाने की बात बताई और कहा कि हमें ट्रांसपोर्टर ने भेजा है और बताया गया है कि यह गाय सरकारी अनुबंध के अनुसार बिहार राज्य को जा रही है । बाकायदा इस बाबत कागजात भी तैयार कर दिया गया था । लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में शारे कागजात फर्जी और कुटरचित प्रतीत हुआ । सलेमपुर पुलिस ने सभी ट्रकों को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है ।वही सभी गायों को सकुशल मझौली राज स्थित गौशाला में रखा गया है । इन गायों में एक बछड़ा अज्ञात कारणों से मृत पाया गया । इन गाड़ियों के साथ पकड़े गए यवक्तियो में विजय कुमार ओझा पुत्र स्व सदानंद ओझा निवासी थाना बेलीपार जिला गोरखपुर,विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व सर्वानंद सिंह निवासी थाना मिल्की सिद्धार्थ नगर,राजकुमार पुत्र मोती प्रसाद निवासी अथदमा थाना रुदौली जिला बस्ती,शिवशंकर पुत्र माकुर निवासी वैदौली कला थाना बासी सिद्धार्थ नगर ,रामशब्द चौरसिया पुत्र संतराम निवासी विशुनपुरा थाना बैरिया जिला बलिया ,जितेंद्र सिंह पुत्र स्व कुंज बिहारी आदि को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।