Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने की गेहूं खरीद की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की गेहूं खरीद की समीक्षा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जनपद में गेहूं खरीद का लक्ष्य 24000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है।
जनपद को आवंटित गेहूं खरीद लक्ष्य 24000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 04 मई 2025 तक 2504.87 मीट्रिक टन (10.43 प्रतिशत) गेहूं खरीद हुई है। विभिन्न क्रय केंद्रों, खाद्य विभाग द्वारा 1941.95 मीट्रिक टन (17.65 प्रतिशत), पीसीएफ द्वारा 383.22 मीट्रिक टन (3.48 प्रतिशत), कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा 154.30 मीट्रिक टन (30.86 प्रतिशत), भारतीय खाद्य निगम द्वारा 25.40 मीट्रिक टन (1.69 प्रतिशत)
जिलाधिकारी श्री कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील के आढ़तियों, स्टॉक होल्डर्स, व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, रिटेलरों और प्रोसेसरों के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को समस्त उचित दर विक्रेताओं को कम से कम 50 कुंतल गेहूं उपलब्ध कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया।
क्रय केंद्रों के संचालन के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्रय केंद्र प्रातः 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक खुले रखे जाएंगे। प्रतिदिन क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा क्रय केंद्र पर पूर्वाह्न 8 बजे से 9 बजे तक अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति ई-पॉस डिवाइस पर दर्ज की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्र प्रभारी मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं क्रय करना सुनिश्चित करेंगे और जो भी खरीद मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से होगी, उसका फोटो ग्रुप में प्रेषित किया जाएगा।
लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी ने सभी क्रय केंद्र प्रबंधकों को अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार किसानों से संपर्क करते हुए तेजी से खरीद करने का निर्देश दिया। ताकि जनपद के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, अपर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल डॉ0 सुनील कुमार, डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह, एआर को-ऑपरेटिव अनूप मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, जिला मंडी सचिव शिवनिवास यादव सहित क्रय केंद्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments