बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार सुबह सिकंदरपुर नगरा मार्ग पर मिश्र चक हनुमान मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अचानक टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों की पहचान 35 वर्षीय पूनम देवी पत्नी गणेश और 45 वर्षीय गणेश तुरहा के रूप में हुई है, जो कि डोमनपूरा निवासी हैं। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
नालंदा में 60 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, अब तक 1.82 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन
ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, पिपरा इलाके में दहशत का माहौल