Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमालदह चौकी प्रभारी समेत दो को किया लाइन हाजिर

मालदह चौकी प्रभारी समेत दो को किया लाइन हाजिर

अवैध शराब व गोतस्करी की जांच करेंगे सीओ
सिकन्दरपुर, बलिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय पुलिस के लिए अवैध शराब और गोतस्करी का मामला गले ही हड्डी बन गया है। थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे इस कारोबार को लेकर सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा के पत्र को संज्ञान में लेते हुए एसपी राजकरन नय्यर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनउगाही व उत्पीड़न के आरोपित प्रभारी चौकी इंचार्ज मालदह अखिलेश नारायण सिंह और हल्का सिपाही वकील सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उक्त दोनों के लाइन हाजिर होने के बाद कुछ अन्य जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। उधर सांसद के पत्र और भाजपा नेता अखिलेश सिंह गुड्डू के शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने इसकी जांच सीओ सिकन्दरपुर को सौंप दी है। साथ ही यथाशीघ्र जांच रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया है। वहीं एसपी के आदेश को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। लोगों का कहना है कि यदि अवैध शराब व गो तस्करी की सही रूप से जांच कर दी जाय तो आधा दर्जन से अधिक जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments