
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आए देवेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश(स्नातक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर फैजाबाद) को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने शिक्षा मित्रों की समस्याओं के निदान के सम्बंध में व मानदेय वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता व सदर ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष तिवारी नेतृत्व में सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बागापार में प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आए देवेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य को शिक्षा मित्रों की समस्याओं के निदान के सम्बंध में व मानदेय वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में समय-समय पर अपना आशिर्वाद एवं मार्ग दर्शन प्राप्त होता आ रहा है इसी के कम में 03 जनवरी 2025 को शिक्षामित्रों का अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण किए जाने का आदेश एक ऐतिहासिक निर्णय है, इस बात को लेकर प्रदेश के शिक्षामित्रों में प्रसन्नता है। इससे प्रदेश की महिला शिक्षामित्र विशेष लाभान्वित होंगी। जिनकी नियुक्ति के बाद शादी होने के कारण उनका विद्यालय अधिक दूर (रासुराल पक्ष) से विद्यालय में अध्यापन कार्य करने आना प्रतिदिन विकट समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब समाप्त होने की पूरी सम्भावना बनी है। लेकिन उक्त आदेश का अभी तक क्रियान्वयन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जनहित में उक्त आदेश का अनुपालन कराने एवं आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर सकारात्मक निर्णय दिलाने में अपनी सहमति के साथ कियान्वयन में सहयोग करने का मांग किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता व सदर ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष तिवारी, दिग्विजय श्रीवास्तव ,अभय कुमार शत्रुघ्न नायक ,राजेन्द्र राय,उदयराज यादव , महेश सिंह,ओमप्रकाश त्रिपाठी,दयानन्द पटेल,गोपाल यादव सहित तमाम शिक्षामित्र मौजूद रहें।
More Stories
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एवीबीपी का प्रदर्शन
नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
शिक्षा के बल पर देश का उत्थान निर्भर– देवेन्द्र प्रताप सिंह