April 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिक्खों के जमीन पर कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने दिया यथास्थिति का आदेश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय खलीलाबाद शहर के सुगर मिल रोड पर एलआईसी दफ्तर के सामने सिक्ख परिवार की एक जमीन पर बुधवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास कुछ लोगों ने कब्जे का प्रयास किया। उन लोगों ने जमीन पर पहले से बने गेट को तोड़ दिया और अंदर से बाउंड्री तोड़कर उस जमीन पर कब्जे का प्रयास करने लगे।
इसी बीच सूचना पाकर जमीन की मालिक हरजिन्दर कौर, धरम सिंह, मनजीत कौर, परविन्दर सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दीl सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह मय फोर्स पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को वहां से निकाला तथा यथास्थिति बनाए रखने की हिदायत दी। कोई भी पक्ष मौके पर नहीं जाएगा।
वहीं सूचना एसडीएम शैलेष पांडेय ने दोनों पक्षों को अपने सभी कागजात के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है। वहां पर मौके पर मौजूद आधा दर्जन मजदूरों को खदेड़ दिया गया। मौके पर शांति बनी हुई है।